राजस्थान के किसानों को इस नई सुबह के लिए बधाई



 यह कांग्रेस और हमारी पार्टी की विचारधारा रही है कि हम जनहित में हमेशा कार्य करते हैं। मैं सबसे पहले राजस्थान की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने राज्य में एक प्रगतिशील पार्टी को फिर से सरकार चलाने का दायित्व सौंपा है। मुझे हर्ष हो रहा है कि राजस्थान की नवनिर्वाचित श्री अशोक गहलोत जी की सरकार ने भी किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी। इससे सरकार के खजाने पर तो 18,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, लेकिन इससे राज्य के किसानों की जर्जर हो चुकी स्थिति सुधरेगी, इस पर मुझे पूरा विश्वास है। हाल के दिनों में, राजस्थान किसानों का कर्ज माफ करने वाला तीसरा कांग्रेस-शासित और देश का चौथा राज्य बन गया है।

सबसे आश्चर्य की बात है कि जिस भाजपा की सरकार ने केंद्र में आने के बाद हमेशा से किसानों को धोखे में रखने का कार्य किया। कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आते ही उन सरकारों के कर्जमाफी के ऐलान के बाद भाजपा की जुमलेबाजी को जोरदार तमाचा लगा और भाजपा इससे शर्मिंदा होकर असम सरकार ने भी किसानों को कर्जमाफी का ऐलान कर दिया… सवाल है क्या यही काम ये राज्य सरकार और केंद्र सरकार पहले नहीं कर सकती थी ? क्या आपने देश के किसानों को अन्नदाता कहकर इसलिए 2022 का नाम दिया कि आप 2019 में धोखे से लुभाकर वोट की राजनीति कर सकें ? जनता को सब पता है कि देश की आजादी से लेकर विकास करने तक किस दल का त्याग और बलिदान अहम रहा है। 2019 में जनता जवाब देगी। कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी नेतृत्व में पार्टी ने जो ऊंचाई हासिल की है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।

Leave a Reply