मध्य प्रदेश की जनता धन्यपात्र के पात्र, अब पूरे देश में क्रांति की ज़रूरत

सबसे पहले मध्य प्रदेश की जनता को हृदय से बधाई कि वह कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी में भरोसा जताते हुए श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में विकास की नई सुबह को देश रहे हैं। मैं याद कर रहा हूं उन पलों को जब स्व. इंदिरा गांधी जी ने किसानों की हित में हरित क्रांति और दुग्ध क्रांति के लिए बेहतर प्रयास किए। उन्होंने देश के किसानों के उत्थान के लिए गांव-गांव पानी पहुंचाया, खाद और बीज मुहैया कराया। वह किसानों की मसीहा रहीं। यही वजह है कि आज देश अनाज और दुग्ध उत्पादन में काफी मजबूत है। आज उन्हीं के पदचिन्हों पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी देश के किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के अंदर ही श्री कमलनाथ जी ने कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। इस आदेश के साथ ही किसानों को सरकारी और सहकारी बैकों द्वारा दिया गया 2 लाख रुपए तक का अल्पकालीन फसल ऋण माफ हो जाएगा। गौरतलब है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी पार्टी के लिए मोटा चंदा लेकर बड़े-बड़े कारपोरेटों के लाखों करोड़ के लोन माफ़ कर चुके है। वहीं, श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में श्री कमलनाथ जी व राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गरीब किसानों के छोटे-छोटे कर्जे माफ़ करके उनको आत्महत्या से बचा रहे हैं, यह काबिल-ए-तारीफ है।

Leave a Reply